लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज यहां पर सिडबी के एक नये कार्यालय का हम लोगों ने शिलान्यास किया है. एमएसएमई सेक्टर के लिए एक नई आशा की किरण लेकर सिडबी आया है. मुझे विश्वास है कि सिडबी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने में हमें मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सिडबी के स्वावलंबन केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि सिडबी के नये भवन के निर्मित होने के बाद यहां पर एमएसएमई सेक्टर से जुड़े हुए कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में तथा स्टॉर्टअप की स्थापना करने में हमें और भी सहूलियतें प्राप्त होंगी. यहां प्रदेश के अंदर एक नई कार्य संस्कृति देखने को प्राप्त होगी. उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड प्रदेश के युवाओं के अभिनव विचारों को साकार करने में एक सार्थक वातावरण प्रदान करने में सहयोग करेगा.
सीएम योगी ने कहा कि देश ने एक सकारात्मक माहौल दिया है. लोगों को एक नई सोच के साथ हम लोगों ने रोजगार आकांक्षी बनाने के बजाए रोजगार प्रदाता बनाने में बड़ी मदद की है. यह वर्तमान भारत की ताकत को प्रदर्शित करता है. उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप फंड की स्थापना लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्रारंभ हुई है, इसमें भी सिडबी ने उत्तर प्रदेश के साथ बीते दिनों एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इससे आत्मनिर्भर अभियान तथा लोगों को स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने में मदद मिलेगी.