उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का एक्शन: 7 कमिश्नर और 7 डीएम को नोटिस, राजस्व मामलों के निस्तारण में बरती लापरवाही

सीएम योगी ने राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही (Notice to Officials for Negligence) बरतने वाले 7 कमिश्नर और 7 डीएम को नोटिस जारी किया है. वहीं, वाराणसी मंडल में 440 लंबित वादों के सापेक्ष 82 मामलों का ही निस्तारण हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 6:15 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राजस्व वादों के निस्तारण में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. सीएम योगी ने अक्टूबर में राजस्व वादों के खराब निस्तारण पर प्रदेश के सात मंडलायुक्त और सात जिलाधिकारियों से जवाब तलब किया है. वहीं, माना जा रहा है कि जवाब संतोषजनक जवाब न मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. साथ ही विशेष अभियान के हर मंगलवार को शासन स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में अक्टूबर की समीक्षा बैठक में पाया गया कि प्रदेश के सात मंडलायुक्त (वाराणसी, सहारनपुर, आजमगढ़, बस्ती, चित्रकूट धाम, अयोध्या, अलीगढ़) और सात जिलाधिकारी (बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, चित्रकूट, ललितपुर, अमरोहा) ने राजस्व के लंबित और नए वादों के निस्तारण में लापरवाही बरती है.

इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने लापरवाह अधिकारियों से जवाब तलब किया है. साथ ही लम्बित राजस्व वादों का मानक एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं, माना जा रहा है कि जवाब संतोषजनक न मिलने पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

वाराणसी मंडल में 82 मामलों का हुआ निस्तारण: अपर मुख्य सचिव राजस्व ने बताया कि प्रदेश के पांच मंडलों में लंबित मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है. वाराणसी मंडल में चार राजस्व न्यायालय हैं, जहां पर 440 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष 82 वादों का ही निस्तारण किया गया. इसी तरह सहारनपुर मंडल में चार राजस्व न्यायालय हैं, जहां पर 280 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष 54 वादों का ही निस्तारण किया गया. जबकि आजमगढ़ मंडल में पांच राजस्व न्यायालय हैं, जहां पर 481 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष 126 वादों का ही निस्तारण किया गया. वहीं, अलीगढ़ मंडल में तीन राजस्व न्यायालय हैं, जहां पर 280 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष 83 वादों का ही निस्तारण किया गया.

बस्ती मंडल में तीन राजस्व न्यायालय हैं, जहां पर 280 लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष 114 वादों का ही निस्तारण किया गया. इसके अलावा नए दायर वादों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन करने वाले पांच बॉटम मंडलों में चित्रकूट धाम, आजमगढ़, अयोध्या, सहारनपुर और अलीगढ़ शामिल हैं. इसी तरह राजस्व मामलों के निस्तारण में लारवाही पर सात जिलाधिकारियों को नोटिस थमाया गया है.

यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- राम मंदिर के एक महीने बाद कल्कि मंदिर का होगा शिलान्यास, पीएम मोदी और सीएम योगी को करेंगे आमंत्रित

यह भी पढ़ें: विवादित बयानों पर अखिलेश की चुप्पी से उत्साहित हैं स्वामी प्रसाद तो उपेक्षा के चलते चाचा शिवपाल उदासीन

Last Updated : Nov 22, 2023, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details