उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने भारतीय उद्योग जगत को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण, कही यह बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं. गुरुवार को हुए कार्यक्रम में सीएम योगी ने उद्योग जगत को राज्य में निवेश (CM Yogi invites Indian industry) के लिए आमंत्रित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:20 PM IST

लखनऊ/मुंबई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के '5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था' के संकल्प को पूरा करने में योगदान का आह्वान किया है. मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'देश में सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश इस संकल्प को पूरा करने के लिए तत्परता से काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समृद्ध आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की है उसकी राह उत्तर प्रदेश से होकर जाती है. यूपी में पोटेंशियल है, विजन है और अपार संभावनाएं हैं. हम अपने प्रदेश में निवेशकों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. इन संभावनाओं का लाभ लेने को उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत का स्वागत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई में देश के दिग्गज उद्योगपतियों, वित्तीय, बैंकिंग व औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कारोबारियों, निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को 10-12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) में भागीदारी का निमंत्रण (CM Yogi invites Indian industry) दिया. जीआईएस 23 के संबंध में विदेशों में हुए यूपी रोड शो की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आजादी के बाद यह पहला मौका था जब निवेशकों को आमन्त्रण देने टीम यूपी 16 देशों के 21 शहरों में गई. हमें वहां शानदार रिस्पांस मिला. इस दौरान सात लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले हैं', वहीं घरेलू निवेशकों से संवाद के लिए जारी रोड शो के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए यहां अपनों को आमन्त्रण देने मैं स्वयं आया हूं. बड़ी संख्या में निवेशकों की मौजूदगी देख मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी उपस्थिति 'टीम यूपी' के लिए उत्साहवर्धक है.' डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों, परंपराओं, विविधताओं से उद्योग जगत को अवगत कराते हुए निवेश के दृष्टिगगत इनमें निहित संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि 'कुछ साल पहले तक यूपी की हालत जैसी थी, उससे सभी परिचित हैं. न वहां बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी और न निवेशक, लेकिन आज पूरा परिदृश्य बदल चुका है'.


निवेशकों को यूपी आने का आमंत्रण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमारे यहां उद्योगों के लिए पहली जरूरत 'जमीन' की कोई कमी नहीं है. हमने तो एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया है और आज हमारे पास बड़ा लैंडबैंक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय पूरी दुनिया पस्त थी, लेकिन यूपी में उद्योग चलते रहे. हमारी सारी चीनी मिलें पूरे कोविड काल में चलती रहीं. कोरोना से पूरी दुनिया पस्त थी, हमारे यहां एक भी इंडस्ट्री बंद नहीं हुई. एक्सपोर्ट को रुकने नहीं दिया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'दुनिया में चार ही देश ऐसे हैं जहां यूपी से ज्यादा आबादी है. उत्तर प्रदेश सर्वाधिक उर्वरा भूमि वाला राज्य है. हमारे पास देश की कुल कृषि भूमि का 11% है, लेकिन हम 20% खाद्यान्न पैदा करते हैं. मिलकर थोड़ा प्रयास किया जाए तो हम देश की कुल जरूरत का 30% से ज्यादा खाद्यान्न अकेले उत्पादन कर सकते हैं. यह पवित्र भूमि है. जब आम आदमी अपनी जड़ें तलाशता है तो यूपी की ओर देखता है.' यूपी जीआईएस उद्योग जगत को आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हम आपको सुरक्षा सहित हर जरूरी संसाधन देंगे. हमारे निवेश मित्र और निवेश सारथी पोर्टल निवेशकों के लिए बड़ी उपयोगिता वाले हैं. हमने यह सुनिश्चित किया है कि औद्योगिक परियोजनाओं की प्रक्रिया में सरकार के स्तर से मानवीय हस्तक्षेप शून्य रहे. एमओयू होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय सीधे परियोजना की प्रगति पर नजर रखता है. प्रदेश हित में निवेशक की सहूलियत और परियोजना की समयबद्धता और गुणवत्ता के लिए हम हर जरूरी प्रयास कर रहे हैं.'



देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई स्थित होटल ताजमहल के भव्य परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने, उनके विजन से जुड़ने, बड़ी संख्या में उद्योगपति, निवेशक, बैंकिंग व वित्तीय जगत के दिग्गजों सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि व अनेक कारोबारी मौजूद थे. मुम्बई में मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी को लेकर उद्योग जगत के उत्साह का आकलन इसी से किया जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर खड़े रहने भर को जगह खाली न थी, तो मुख्यमंत्री का उद्बोधन खत्म होने तक सभागार के बाहर लंबी कतार में भी लोग खड़े रहे. मुख्यमंत्री का औपचारिक उद्बोधन समाप्त होने के बाद सभागार में मौजूद सभी ने खड़े होकर मुख्यमंत्री के सम्मान में तालियां बजाईं.


हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले नए उत्तर प्रदेश की नीतियों, माहौल और कार्यशैली की प्रशंसा की. अपने निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने उद्योग जगत के अपने साथियों से कहा कि 'ग्रेटर नोएडा में हमने हाल ही में विश्वस्तरीय डेटा सेंटर पार्क की स्थापना की है. कोविड काल के समय अगस्त 2020 में इस प्रोजेक्ट का आइडिया आया था और हमारी बातचीत उत्तर प्रदेश सरकार से शुरू हुई. कोविड के बीच में ही हमने सितंबर में आवेदन किया, अक्टूबर में हमें जमीन आवंटित हो गई और दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी ने परियोजना का शिलान्यास किया. जनवरी 2021 में परियोजना के लिए आवश्यक क्लियरेंस मिल गई और मार्च 2021 से डाटा सेंटर का निर्माण शुरू हो गया. अभी 31 अक्टूबर को इसका लोकार्पण भी हो गया. हीरानंदानी ग्रुप के इतिहास में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी परियोजना पूरी तरह वर्चुअल प्रोसेस के साथ मात्र 24 माह में पूरी हो गई.


सम्मेलन में सीआईआई के अध्यक्ष और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन संजीव बजाज ने मुख्यमंत्री योगी के विजन को स्थायी और समावेशी विकास के लिए उदाहरण बताते हुए कहा कि 'आज हम अगर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के इंडस्ट्री पार्टनर हैं तो इसके लिए हम खुद चाहते थे. यूपी हमारे पास नहीं आया, हम मुख्यमंत्री योगी की सोच, विजन और कार्यप्रणाली से इतने प्रभावित हैं कि हमने खुद समिट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि 'भारत का विकास बिना यूपी के संभव नहीं है और यूपी का विकास इसीलिए हो पा रहा है, क्योंकि वहां योगी आदित्यनाथ जैसा स्पष्ट विजन और प्रोएक्टिव कार्यशैली वाला नेतृत्व है. सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा यूपी के साथ हमारा यह साथ आगे भी जारी रहेगा'.

यह भी पढ़ें : मुम्बई में सीएम योगी ने अधिकारियों से की भेंट, बोले, कभी खराब क्रेडिट देख बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details