लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से रूबरू हुए और उनसे संवाद कर उनका दर्द जाना. इस संवाद कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी बात सीएम के सामने रखी. वहीं आगरा से आई रूही फातिमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दर्द सुनाया. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी रूही से बातचीत की. बातचीत में रूही ने अपनी दर्द भरी कहानी बयान की.
शौहर के पीछे छोड़ा अपना शहर
आगरा की रहने वाली रूही फातिमा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एमएससी करने के बाद परिवार वालों ने उनकी शादी साल 2014 में कर दी थी. जिसके कुछ ही महीनों बाद शौहर ने दहेज के लिए उसको मारना पीटना शुरू कर दिया. रूही ने बताया कि साल 2018 में आगरा के थाने में रिर्पोट दर्ज कराने पहुंचीं, जहां पुलिस ने दो लाख रुपये मांगे. ससुराल वालों के डर और पुलिस की मदद ना मिलने के कारण वह अपनी पांच साल की बेटी संग अलीगढ़ रहने आ गई.
लखनऊ: सीएम योगी को सुनाई अपनी पीड़ा, जानें किन हालातों से गुजरी तीन तलाक पीड़िता... - तीन तलाक पीड़िता
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़िताओं से संवाद किया. इस दौरान विभिन्न जिलों से आई कमोबेश 300 महिलाओं ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री को सुनाई. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
रूही ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए तीन तलाक कानून का स्वागत किया और सीएम योगी से बेहतरी की उम्मीद जगाई. रूही ने इस दौरान कहा कि वह अपने आपको खुशकिस्मत मान रही है जो उन्हें सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखने का मौका मिला और सीएम ने भी उनको पूरी मदद का आश्वासन दिया.
क्या बोले सीएम योगी
संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने महिलाओं की पीड़ा सुनने के बाद कहा कि सरकार इन सभी का मुकदमा लड़ेगी और तीन तलाक पीड़ितों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर महिला को जिनके पास घर नहीं है, उनको आवास योजना के तहत लाभ देने की और बच्चों को शिक्षा के साथ स्कॉलरशिप मुहैय्या कराने की भी बात कही. कार्यक्रम के दौरान पूर्व की केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का किया शुक्रिया अदा
सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव गृह को निर्देशित किया कि उन दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जाए जो तीन तलाक मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतते हैं. वहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि एक साल के भीतर यूपी में 273 मामले दर्ज किए गए है जिसमे सबसे ज़्यादा मामले मेरठ में रिपोर्ट हुए है वहीं सभी मामलों में हमने एफआईआर दर्ज करने का काम किया है. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तलाक की कुप्रथा पर पीएम ने प्रहार किया है और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से मुक्ति दिलाई है जिसके लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं.