उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज माघ मेले में कल्पवासियों के लिए होगी बेहतर व्यवस्था: सीएम योगी - माघ मेला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कल्पवासियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Oct 27, 2020, 4:58 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की सभी तैयारियों को समय से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कल्पवासियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में एक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.

कल्पवासियों के लिए हों उचित व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं सुरक्षा का पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए. कल्पवासियों को गंगा जी का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध हो. इस सम्बन्ध में जलशक्ति विभाग से समन्वय के साथ व्यवस्था की जाए.

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details