उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले पर लगी रोक हटाई, 54 हजार होंगे लाभान्वित - cm yogi instructions for transfer of teache

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले पर लगी रोक को हटा दिया गया है. दरअसल, शिक्षकों ने अपने पसंद वाले जिलों में तबादले के लिए आवेदन दिए थे, जिसके बाद वरीयता के आधार पर ट्रांसफर करने की बात कही गई थी.

शिक्षकों के होंगे ट्रांसफर
शिक्षकों के होंगे ट्रांसफर

By

Published : Sep 20, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 8:41 PM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले पर लगी रोक को हटा दिया गया है. इससे शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. सीएम के निर्देश के बाद महिला, दिव्यांग और सैनिक परिवारों से जुड़े शिक्षकों को वरीयता देते हुए उनके ट्रांसफर किए गए हैं. इस ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने से 54 हजार 120 शिक्षकों को राहत मिलने की संभावना है.

दरअसल, शिक्षकों ने अपने पसंद वाले जिलों में तबादले के लिए आवेदन दिए थे. इसके बाद वरीयता के आधार पर ट्रांसफर करने की बात कही गई थी. बता दें कि, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के 54 हजार 120 शिक्षकों को राहत देते हुए अंतर्जनपदीय ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सीएम योगी के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू में हुई ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में 54 हजार 120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले किए गए हैं. इसमें महिला, दिव्यांग और बीमार शिक्षकों को वरीयता देते हुए उनके तबादले किए गए हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पहले अंतर्जनपदीय ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया को रोक दी गई थी. इसमें 54 हजार से अधिक आवेदन आए थे, लेकिन शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए सीएम योगी ने प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए और ट्रांसफर करते हुए शिक्षकों को राहत दी गई है. इसके अंतर्गत एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों द्वारा मांगी गई वरीयता के अनुसार ट्रांसफर में प्राथमिकता दी गई है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया कि इस पूरी अंतर्जनपदीय ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में पूरी पारदर्शिता अपनाते हुए ट्रांसफर किए गए हैं. सिर्फ और सिर्फ उन्हीं शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है, जो अपने घर के करीब के जिलों में ट्रांसफर के इच्छुक थे. उन्हें उनकी वरीयता के अनुसार ही ट्रांसफर दिए गए हैं.

ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया के अंतर्गत 28,306 महिला शिक्षक और 25,814 पुरूष शिक्षक लाभान्वित हुए हैं. इनमें 917 शिक्षक शिक्षिकाएं सशस्त्र सीमा बल के जवानों के परिवारों से हैं, जबकि दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 गंभीर और असाध्य बीमारी से ग्रसित 2,186 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 31,661 शिक्षकों के नियुक्त पत्र 1 सप्ताह में बांटने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह भी एक कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे.

Last Updated : Sep 20, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details