लखनऊ:उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में साइबर थाना खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं, ड्रग के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस व यूपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (UP Anti Narcotics Task Force) से अभियान तेज करने को कहा है. सीएम ने शनिवार को गृह विभाग की बैठक में सीमावर्ती जिलों में यूपी पुलिस व एसएसबी की जॉइंट पेट्रोलिंग करने, महिलाओं की सुरक्षा व सरकारी योजनों को 100 प्रतिशत पात्र लोगों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं.
देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर में केन्द्रीय गृह मंत्री की सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम योगी ने आज गृह विभाग की हाई लेवल बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने पुलिस, अग्निशमन, महिला सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ड्रग्स माफिया के खिलाफ तेज होगा अभियान
सीएम योगी ने राज्य में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फ़रोख़्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के अवैध करोबार को रोकने के लिए संवेदनशील जिलों में सतर्कता और इंटेलिजेंस को और बेहतर करना होगा. अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि गृह विभाग के साथ-साथ नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को भी इस अभियान में सहयोग करना होगा. बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
सीमावर्ती जिलों में तैनात हों नौजवान कर्मचारी
सीएम योगी ने बैठक में उत्तर प्रदेश, नेपाल राष्ट्र के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली से जुड़े जिलों में थाना, तहसील, विकास खंड सहित जिला प्रशासन में युवा, विजनरी और ऊर्जावान अधिकारियों की तैनाती करने के लिए कहा है. वहीं, इन सभी सीमावर्ती जिलों में केंद्र व राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ देने के लिए निर्देश दिए. सीएम ने इन जिलों में मंडी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, अच्छे स्कूल, बेहतर परिवहन व्यवस्था करने के लिए भी कहा है. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सीमावर्ती जिलों में प्रदेश की पुलिस व एसएसबी के दल के साथ जॉइंट पेट्रिलिंग कराई जाए. एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखें.
हर जिले में खोले जाएंगे साइबर थाने
सीएम ने साइबर सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज के दौर में साइबर सिक्योरिटी अहम विषय है. जोन के बाद अब प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाना की स्थापना की जाए. इस बारे में जल्द से जल्द विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किया जाए. वहीं, लखनऊ में निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के कार्य में तेजी की अपेक्षा है. गांधीनगर, गुजरात स्थित नेशनल फॉरेंसिक यूनिवेसर्टी के सहयोग से यहां के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रम तैयार कराये जाएं.
इसे भी पढे़-ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा