उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम करें गोआश्रय स्थलों की मॉनिटरिंग: सीएम योगी - गो आश्रय स्थलों की निगरानी

सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को गोआश्रय स्थलों की गहन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Oct 30, 2020, 6:11 PM IST

लखनऊः गोआश्रय स्थलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं. उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई होगी. किसी भी सूरत में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए.

सीएम योगी ने प्रमुख सचिव पशुपालन को शासकीय और निजी क्षेत्र में संचालित सभी गोआश्रय स्थलों का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों से नियमित निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि समस्त गोआश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को उनके जिलों में इस कार्य की गहन मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं.

फसलों के नुकसान से भी बचाव
योगी ने कहा कि गोवंश के संरक्षण से जहां निराश्रित बेसहारा गोवंश को आश्रय मिला है. वहीं किसानों को होने वाली फसल नुकसान से भी बचाव हो रहा है. इसलिए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निराश्रित गोवंश सड़क पर न घूमें. इन्हें गोआश्रय स्थलों में पहुंचाकर इनकी देखभाल की व्यवस्था की जाए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ज्ञात हो कि प्रदेश में छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी ब्लॉकों में गोआश्रय स्थल निर्माण कराया है. गोसंरक्षण के लिए सरकार किसानों को आर्थिक मदद भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details