सभी को पारदर्शिता के साथ लगे कोरोना की वैक्सीन: सीएम योगी - uttar pradesh news
मुख्यमंत्री योगी ने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है. साथ ही सीएम योगी ने वैक्सीनेशन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में आम और खास में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार बारी आने पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को हटाकर दूसरे को वैक्सीन लगाई जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बैठक बुलाई
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाए जा रहे ड्राई रन पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी ने मंगलवार की सुबह राम मनोहर लोहिया संस्थान जाकर ड्राई रन का जायजा लिया. वहीं आज कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है. सीएम योगी शाम को 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का हाल जानेंगे.
सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता रखी जाए. आम और खास में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार बारी आने पर ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को हटाकर दूसरे को वैक्सीन लगाई जाए. राज्य में सबसे पहले 9 लाख हेल्थ वर्करों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद आवश्यक सेवाओं के जुड़े लोगों को. इसके बाद पचास साल ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
शाम को बड़ी बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर की जा रही तैयारियों पर नजर है. वह हर स्तर पर अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. सुबह उन्होंने शासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर जाकर ड्राई रन का जायजा लिया. अब इसके बाद सीएम योगी शाम को साढ़े 6 बजे जिलों और मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. सीएम योगी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन के अधिकारियों के साथ ही सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी जुड़ेंगे.
Last Updated : Jan 5, 2021, 3:00 PM IST