लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में हुई टीम-11 के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी गई हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही यह भी देखा जाए कि इन इकाइयों में कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन अवश्य हो. लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाए, इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की हो नियमित जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है. ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी यह इसी तरह कार्य करती रहे. उन्होंने होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिए, ताकि इनसे कोरोना संक्रमण फैलने न पाए. उन्होंने वाॅलेन्टियर्स की टीम गठित कर लोगों को कोरोना के विषय में जागरूक करने के साथ-साथ शेल्टर होम्स में नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के भी निर्देश दिए.
पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू हो लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए, किसी भी हाल में कहीं कोई भीड़ इकट्ठा न हो. पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि 30 जून 2020 तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न दी जाए. इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी के भी निर्देश दिए हैं.