लखनऊ: सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए. सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हुए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जन व धन की हानि होती है. इसके दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभागों को सम्मिलित रूप से प्रभावी ढंग से काम किए जाने की आवश्यकता है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर मौके का मुआयना करते हुए प्रभावी रूप से काम किए जाने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को सड़क सुरक्षा के दायित्वों का निवर्हन करना होगा. इस सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.
सीएम ने कहा कि इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम को 'सेफ सिटी' के साथ जोड़ते हुए तेज गति से पूरा किया जाए. एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट्स के सुधारीकरण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट्स से संबंधित अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधार कार्य जल्द पूरे किए जाएं. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी ब्लैक स्पॉट्स के कार्यों को पूरे किए जाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को बांटे स्मार्टफोन, मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान