लखनऊ :यूपी में धान खरीद की प्रक्रिया को तेज करने एवं किसानों को फसल का तुरंत भुगतान करने के लिए सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं. योगी सरकार इस बार धान खरीद में नया रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है.
धान क्रय केंन्द्रों पर किसानों को समस्या न हो, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. क्रय केंन्द्रों पर किसानों को रही समस्याओं की जिम्मेदारी संबंधित जिलाधिकारियों को सौंपी गई है. इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त भी धान खरीद और भुगतान की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे.
इस बार किसानों को जगह-जगह धान क्रय केन्द्र उपलब्ध हो सकें, इसलिए प्रदेश सरकार ने पिछली बार के मुकाबले 139 धान क्रय केंन्द्रों को बढ़ाने का फैसला किया है. प्रदेश के अभी 72 जिलों में 4,400 धान क्रय केंन्द्रों पर धान खरीद की जा रही है.
यूपी सरकार की मंशा किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की है. बिचौलियों का प्रभाव खत्म करने के लिए सरकार ने कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के तहत सीधे किसानों से पारदर्शी तरीके से धान खरीद का लाभ दे रही है. किसानों को इच्छानुसार किसी भी केन्द्र पर धान बेचने की सुविधा दी गई है.