उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाकर काम करें अधिकारी: सीएम योगी - लखनऊ की ताजा खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम का गठन किया जाए.

lucknow latest news
संक्रमण रोकना के लिए फोकस टीम.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:00 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए गठित 11 टीमों के प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम का गठन किया जाए. किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए. उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स, एन-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि संक्रमण से बचते हुए मरीजों का इलाज किया जा सके.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के दौरान अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों की जिंदगी बचाने का एक ही तरीका है कि संक्रमण को फैलने से रोका जाए.

ये भी पढे़ं-लखनऊ: कोरोना वायरस जांच पारदर्शिता को लेकर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

लॉकडाउन के एक महीना गुजरने के बाद भी सरकार के समक्ष कोरोना वायरस रोकने की बड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने, सप्लाई चैन को दुरुस्त रखने, लोगों को भोजन उपलब्ध कराने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र के बारे में भी रिपोर्ट ली और निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होनी चाहिए.

केंद्र सरकार द्वारा सावधानी के साथ दुकानें खोलने के निर्देश को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ चर्चा की है. प्रदेश के सभी लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में गतिविधियों को रोकने पर अधिकारी पूरा जोर दें. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी समेत सभी कमेटियों के प्रमुख उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details