लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निर्माणाधीन सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र वार नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजनयुक्त बेडों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसके साथ-साथ प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
प्रदेश में ऑक्सीजन और आईसीयू के 80 हजार बेड तैयार
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 80 हजार ऑक्सीजन और आईसीयू बेड तैयार हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 414 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं. जिनमें से 54 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हो गये हैं. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर आशंका से बचाने के लिए प्रत्येक जनपद में 30-30 बेड के आईसीयू बच्चों का और प्रत्येक कॉलेज में 100-100 बेड के पीकू बनाने के निर्देश दिया गया है और काम भी प्रारम्भ हो गया है.