लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिससे इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने ने कोविड के बढ़ते खतरे देखते हुए अफसरों से कहा है कि कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से प्रात 6 बजे तक यूपी में नाइट कर्फ्यू प्रभावी किया जाए. सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए. केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर किया मंथन...पढ़िए पूरी खबर