लखनऊ : गुरुवार को सीएम योगी ने लोक भवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की है. ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा दिये जाने पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए अधिकारी इजराइल जाकर इस तकनीक का अध्ययन कर इसे प्रदेश में लागू करें. किसानों को ड्रिप सिंचाई के बारे में जागरूक करें. ड्रिप सिंचाई के माध्यम से खेती की उर्वरता को अक्षुण्ण बनाये रखने में मदद मिलेगी.
लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश, ड्रिप सिंचाई की तकनीक सीखने इजराइल जाएं अधिकारी - cm yogi news
सीएम योगी ने गुरुवार लोकभवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की है. कम पानी में सिंचाई करने के लिए ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए सरकार गंभीर है. सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि ड्रिप सिंचाई की तकनीक सीखने के लिए अधिकारी इजराइल जाकर अध्ययन करें और प्रदेश में लागू करें.
सीएम योगी के निर्देश ड्रिप सिंचाई की तकनीक सीखने इजराइल जाएं अधिकारी
सीएम योगी ने सिंचाई परियोजनाओं को लेकर की बैठक
- सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर परियोजना-2, सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की.
- सभी परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
- अधिकारियों को नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.
- सिंचाई विभाग को नहरों को पूरा करने में जिला प्रशासन का सहयोग लेने को कहा गया.
- सीएम ने नहरों की सिल्ट सफाई 30 जून तक पूरी कराने के निर्देश दिए हैं.
- कनहर सिंचाई परियोजना की प्रगति जानकारी ली और इसे शीघ्र पूरा करने को कहा गया है.
समय रहते भूजल के स्तर को बनाए रखने की व्यवस्था नहीं की गई, तो भविष्य में एक बड़ा संकट खड़ा होगा. इसके लिए भू-जल संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण जरूरी है. वर्षा जल प्रत्यक्ष भू-जल रीचार्ज का प्रमुख कारक है. सतही एवं भूजल संसाधनों से की जाने वाली सिंचाई से भी आंशिक रूप से भू-जल रीचार्ज होता है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी