उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने लखनऊ में आरोग्य मेले का किया निरीक्षण - लखनऊ समाचार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित मेले का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूली बच्चों को उपकरण वितरित किए. इस दौरान उन्होंने समाज के अंतिम पायदान तक बिना भेदभाव के स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का दावा किया.

etv bharat
लखनऊ आरोग्य मेले में पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Mar 1, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आरोग्य मेले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्कूलों के बच्चों को उपकरण वितरित किए. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक यहां चार आरोग्य मेले संपन्न हुए है. और मुझे खुशी है कि इसके माध्यम से करीब 17 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है. इन मेलों के माध्यम से लाखों लोगों ने रोगों की जांच, दवा और तमाम सुविधाएं मिली हैं.

लखनऊ आरोग्य मेले में पहुंचे सीएम योगी.

लोगों को किया जा रहा है जागरूक
उन्होंने कहा कि अगर किसी का आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड नहीं बना है तो इस मेले में वो अपना कार्ड बनावा सकता है, इसके साथ ही निशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं भी पा सकता है. आरोग्य मेले के माध्यम से लोगों को विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

हर ग्रामसभा में बनवाएंगे सामुदायिक शौचालय
यूनिसेफ ने हर कदम पर हमारे साथ खड़े होकर हमारा सहयोग किया और उसका नतीजा है कि आज हम इंसेफ्लाइटिस को पूरी तरह से नियंत्रित करने की स्थिति में हैं. उन्होंने बताया कि इंसेफ्लाइटिस का वायरस गंदगी में पनपता है. ऐसे में हमें स्वच्छता के विशेष ख्याल रखना चाहिए. स्वच्छ भारत मिशन के माध्मय से हर घर में शौचालय बनावाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई रह गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर ग्राम पंचायत में दो-दो महिला और पुरूष सामुदायिक शौचालय बनवाएंगे.

यह भी पढ़ें-रविवार को आरोग्य मेले में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाएंगे सुविधाएं
सीएम ने कहा कि हम व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान तक स्वास्थ्य सुविधा बिना भेद-भाव के पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं, ये आरोग्य मेला उसका एक उदाहरण है. इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details