लखनऊ: राजधानी में साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार रईस सिंह की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है. हैकर ने इसके बाद उनके परिचितों को संदेश भेज कर रुपयों की मांग की. इस मामले में थाना गोमती नगर विस्तार में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार की फेसबुक आईडी हैक
गोमती नगर विस्तार थाने में लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने अपने दोस्त और मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह के कहने पर एक मुकदमा दर्ज कराया है. उमाशंकर दुबे ने बताया कि रईस सिंह उनके फेसबुक मित्र हैं. कुछ दिनों पहले रईस सिंह की फेसबुक आईडी से 25 हजार रुपये की मांग की गई और जरूरत भी बताई गई थी.
जानकारी के मुताबिक, पैसों के लिए गूगल पे करने के लिए जालसाज ने अलग नंबर दिया. जब उन्होंने गूगल-पे पर पैसे भेजने में असमर्थता जताई तो पेटीएम नंबर भी भेजे. पेटीएम नंबर कपिल कुमार नाम से था. इस बात पर जब उमाशंकर को शक हुआ तो उन्होंने रईस सिंह को फोन किया. इसके बाद पता चला कि रईस सिंह की फेसबुक आईडी हैक हुई है. साथ ही हैकर्स उनके परिचितों से पैसे मांग रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हैकर की तलाश शुरू कर दी है.