उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चरखे से जोड़ दिया गया है सोलर को : सीएम योगी - गांधी जी का चरखा

लखनऊ में सीएम योगी ने खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खादी अपने में आप में आजादी का एक ब्रांड तो था ही अब रोजगार परक हो गया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 19, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 1:09 PM IST

लखनऊःइन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी ने खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का चरखा चलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राज्य स्तरीय पुरस्कार और पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण किया. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही लोकल फॉल वोकल है. आने वाला समय खादी का है और लोगों का रुझान भी इसी तरफ बढ़ा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खादी अपने में आप में आजादी का एक ब्रांड तो था ही अब रोजगार परक हो गया है. सीएम ने कहा कि आज चरखे को सोलर से जोड़ दिया गया है. इसके प्रयोग से एक दिन में महिलाएं 300 से 600 रुपये तक की कमाई कर रही हैं. कहा कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है. हमारे लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद, एक उत्पाद, माटी कला योजना शुरू की गई हैं.

सीएम योगी.

उन्होंने कहा कि खादी को समय के अनुरूप बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं. जिसका लाभ खादी उद्योग को मिल रहा है. बेरोजगारी दर पर बोलते हुए कहा कि 2017 में 17 से 18 फीसदी थी आज इसकी दर 5 फीसदी है. सीएम ने कहा कि पिछले तीन से चार सालों में 1 करोड़ 68 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है. 2020-21 में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- BJP ने मायावती से मुकाबले के लिए तैयार किया सियासी हथियार, इस चेहरे से साधेगी दलित वोटरों को

सीएम ने अग्रह करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर लोग अपने प्रियजन को खादी का उपहार दें. जैसे सरकारराज्य अतिथि को 'एक जिला एक उत्पाद' में बनी वस्तु भेंट की जाती है. वैसे ही परिवार में किसी भी शुभ अवसर खादी का गिफ्ट देने का प्रचलन चलाएं. उन्होंने कहा कि खादी महोत्सव का कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खादी ने देश की आजादी का मंत्र दिया था. खादी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी.

सीएम योगी ने कहा कि हमारी माटीकला बोर्ड की मूर्तियां देख चीन अपना माथा फोड़ लेगा. इसीलिए विभाग अभियान चलाया रहा कि हमारी मूर्तियां अब बिकेगी. एक भी चीन की मूर्ति नहीं बिकेगी. अब इनकी हमें ब्रांडिंग करनी है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत लोगों को रोजगार मिल रहा है और प्रधानमंत्री मंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लोगों को रोजगार मिल रहा है. 33 हजार 613 लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. 7 हजार 950 लोगों को इसमें रोजगार भी दिया गया है. 100 करोड़ की अब तक सेल भी हो चुकी है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details