लखनऊःइन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी ने खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का चरखा चलाकर उद्घाटन किया. इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राज्य स्तरीय पुरस्कार और पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण किया. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही लोकल फॉल वोकल है. आने वाला समय खादी का है और लोगों का रुझान भी इसी तरफ बढ़ा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खादी अपने में आप में आजादी का एक ब्रांड तो था ही अब रोजगार परक हो गया है. सीएम ने कहा कि आज चरखे को सोलर से जोड़ दिया गया है. इसके प्रयोग से एक दिन में महिलाएं 300 से 600 रुपये तक की कमाई कर रही हैं. कहा कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है. हमारे लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद, एक उत्पाद, माटी कला योजना शुरू की गई हैं.
उन्होंने कहा कि खादी को समय के अनुरूप बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं. जिसका लाभ खादी उद्योग को मिल रहा है. बेरोजगारी दर पर बोलते हुए कहा कि 2017 में 17 से 18 फीसदी थी आज इसकी दर 5 फीसदी है. सीएम ने कहा कि पिछले तीन से चार सालों में 1 करोड़ 68 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है. 2020-21 में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है.