लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शिशु, बाल एवं किशोर हेतु स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. इसके तहत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान, विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम तथा पीसीवी वैक्सीन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सीएम ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिशु, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य अभियानों में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं. यह कार्य राष्ट्र, व्यक्ति और समाज के हित का कार्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज 10 अगस्त से प्रदेश के 11 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी एक से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नियंत्रण दवा खिलाई जाएगी. पहले चरण में चयनित 11 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा.
सीएम ने बताया कि पहले चरण में यह अभियान अमेठी, अमरोहा, बांदा, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, शाहजहांपुर और सोनभद्र में चलाया जाएगा. इन जिलों में एक से 19 वर्ष के बच्चों तथा किशोर-किशोरियों की संख्या 99 लाख 28 हजार है. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 10 करोड़ बच्चे, किशोर-किशोरी लाभान्वित होंगे.
चार चरणों में पूरा होगा अभियान
बता दें कि यह अभियान चार चरणों में अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तथा नवंबर में संचालित किया जाएगा. इसके तहत एक से 19 वर्ष के बच्चों तथा किशोर-किशोरियों को 400 मिलीग्राम एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि पीसीबी कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जा रहा है. इस टीकाकरण से न्यूमोनिया और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से होने वाली शिशु मृत्यु दर को रोकने में सफलता मिलेगी. अनेक ऐसी बीमारियां हैं, जिन्हें नियमित टीकाकरण से रोका जा सकता है.