लखनऊ:राजधानी लखनऊ में भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने इस प्रदर्शनी (exhibition) का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, सीएम योगी समेत कई मंत्री मौजूद - सीएम योगी आदित्यनाथ
राजधानी लखनऊ में भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी (exhibition) का उद्घाटन किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के गुड गवर्नेस के तौर पर 7 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का शासन व्यवस्था के मुखिया के नाते उनके 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. भाजपा (BJP) ने इस साल 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के 20 दिन को जनजागृति, जनसंपर्क के रूप में पालन करने का फैसला किया है.
पढ़ें-नरेन्द्र गिरि की मौत: योगी सरकार ने की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश