उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने लखनऊ को कैंसर अस्पताल और दो फ्लाईओवर का दिया तोहफा - फ्लाई ओवर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को एक नए कैंसर हॉस्पिटल की सौगात दी है. लखनऊ में स्थापित यह आधुनिक कैंसर संस्थान मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल सेंटर की तर्ज पर टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित किया गया है. मंगलवार को रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीजी सिटी सुलतानपुर रोड पर स्थापित नवनिर्मित कैंसर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ किया.

etv bharat
सीएम और डिप्टी सीएम.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:53 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को एक नए कैंसर हॉस्पिटल की सौगात दी है. लखनऊ में स्थापित यह आधुनिक कैंसर संस्थान मुंबई के प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल सेंटर की तर्ज पर टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित किया गया है. मंगलवार को रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीजी सिटी सुलतानपुर रोड पर स्थापित नवनिर्मित कैंसर इंस्टिट्यूट के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एवं अंतर रोगी सेवाओं का शुभारंभ किया.

1250 बेड की क्षमता तक ले जाने का लक्ष्य

इसके साथ ही ओपीडी ब्लॉक का भी शुभारंभ और आवासीय परिसर का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शुरुआत में कैंसर हॉस्पिटल की क्षमता 54 बेड की है. इसे शीघ्र ही 750 बेड की क्षमता में विस्तारित किया जाएगा. अगले चरण में 1250 बेड की क्षमता तक ले जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इससे पहले काशी में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से एक कैंसर हॉस्पिटल की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जैसे प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में मददगार साबित हुई हैं.

शहर को मिला दो फ्लाईओवर

रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने लखनऊ वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नवनिर्मित दो फ्लाईओवर का लोकार्पण भी किया है. पहला फ्लाईओवर 135 करोड़ की लागत से बना है. इसकी लंबाई 1528 मीटर है. तीन लेन का यह फ्लाईओवर हुसैनगंज चौराहा-बांसमंडी चौराहा-नाका हिंडोला चौराहा-डीएवी कॉलेज के मध्य है. दूसरा फ्लाईओवर 64.47 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह 908 मीटर लंबा है. हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी से पूर्व तक निर्मित दो लेन के इस फ्लाईओवर से राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों फ्लाईओवर से करीब 20 लाख आबादी के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी.

राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

वर्चुअल माध्यम से आयोजित लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से ही शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्म योगी की संज्ञा देते हुए प्रदेश के विकास को लेकर उनके प्रयासों की सराहना भी की. रक्षामंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में स्मार्ट सिटी से संबंधित परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र के स्तर पर हर आवश्यक मदद मुहैया कराई जाएगी. लोकनिर्माण विभाग के मंत्री व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे. इस अवसर पर क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया और कैंसर हॉस्पिटल के बीच एक एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details