लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक नये अभियान का एलान किया है. दिल्ली में अमित शाह के द्वारा अभियान की शुरुआत के बाद अब यूपी बीजेपी भी उत्तर प्रदेश के गांव -गांव में दस्तक देने के लिए भारत के मन की बात का शुभारंभ कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इस अभियान की शुरुआत आज यूपी बीजेपी मुख्यालय से की है.
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है. पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र में किन-किन चीजों को शामिल करना है इसको लेकर इस बार बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल दी है. इस बार बीजेपी ने संपूर्ण भारत वासियों के मन की बात जानने और उसे फिर संकल्प पत्र में शामिल करने के लिए यह अभियान शुरू किया है, जिसका नाम 'भारत के मन की बात प्रधानमंत्री मोदी के साथ' शुरू कर रही है.