उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को सीएम योगी ने जन्मदिन से पहले दिया ये तोहफा, जानिए क्या है खासियत - सीएम योगी ने पीएम मोदी की करी सराहना

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने इस मौके पर पीएम मोदी के कार्यों का बखान भी किया.

सीएम योगी ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन.

By

Published : Sep 16, 2019, 12:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पीएम मोदी के जीवन पर और उनकी उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम योगी ने किया. यूपी बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के सफर से जुड़ी यादगार तस्वीरों को लगाया गया है.

सीएम योगी ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित इस प्रदर्शनी को लगाया गया है. 17 सितंबर को पीएम का जन्मदिन मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री के विभिन्न पक्षों को लेकर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.

सीएम योगी ने कही ये बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व बहुआयामी है.
  • पूरी दुनिया मोदी के तरफ टकटकी लगाकर देख रही है कि कैसे उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.
  • जीवन के विभिन्न पक्षों को लेकर पीएम ने काम किया है.
  • प्रधानमंत्री के दोनों कार्यकालों को आप लोगों ने देखा होगा, बचपन से ही मोदी जी के अंदर समर्पण और त्याग का भाव देखने को मिलता है.
  • यह प्रदर्शनी विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादाई साबित होगी.
  • तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने की बात हो या 370 हटाने की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी क्षेत्रों में काम किया है.
  • वैश्विक मंच पर आज भारत का सम्मान बढ़ा है, 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान को दुनिया में अलग होना पड़ा है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल की बातों को समाप्त करने का काम किया है. जातिवाद पर आधारित स्वच्छ भारत अभियान के तहत उन्होंने जन आंदोलन शुरू करने का काम किया. आयोजित प्रदर्शनी पर सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से यह भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details