उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण - योगी ने उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

शनिवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक घर में 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता होगी.

सीएम योगी ने 28 उप-केंद्रों का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने 28 उप-केंद्रों का किया लोकार्पण

By

Published : Jun 6, 2020, 1:12 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित 28 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. इसमें 400, 220 और 132 केवी के 28 विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं. लोकार्पण के कार्यक्रम में सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जनरल वीके सिंह समेत अन्य सांसद जुड़े थे.

उपकेंद्रों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 3,135 करोड़ की लागत से विद्युत केंद्रों की एक श्रृंखला प्रदेश की जनता को अर्पित की जा रही है. उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग ने पिछले तीन वर्षों में बेहतर कार्य करके जनता के विश्वास को व्यवस्था के प्रति सुदृढ करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है. इसमें जिला मुख्यालयों में 23 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, तहसील मुख्यालयों में 20 से 21 घंटे की विद्युत आपूर्ति व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 से 21 घंटे की बिजली सप्लाई का मुद्दा शामिल है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना (हर एक घर में बिजली होना) का प्रयास भी यूपी में सफल हुआ है. आने वाले समय में प्रत्येक घर को 24 घंटे की बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इस संकल्प को और भी सुदृढ करने की दिशा में उपकेंद्रों के लोकार्पण और शिलान्यास की यह कड़ी जोड़ी जा रही है. केंद्रीय मंत्री, सांसद व प्रदेश सरकार के सहयोगी मंत्रियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details