उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने किया ट्रू नेट मशीनों का उद्घाटन, कोरोना जांच में आएगी तेजी - यूपी के जिला अस्पतालों में ट्रू नेट मशीन

यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में भेजी गई ट्रू नेट मशीनों का उद्घाटन किया. इन मशीनों से कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी. अभी प्रदेश में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना के 4,642 एक्टिव केस हैं.

etv bharat
सीएम योगी ने किया टूनैट मशीनों का किया उद्घाटन.

By

Published : Jun 12, 2020, 8:45 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिला अस्पतालों में भेजी गई ट्रू नेट मशीनों का उद्घाटन किया. इन मशीनों से कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी. सीएम योगी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पतालों और मेडिकल कालेजों से संवाद भी किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी करते समय शुक्रवार को पूरे प्रदेश में एक साथ पहले चरण में कोविड, नान कोविड अस्पतालों में ट्रू नेट मशीनों की सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों चार मंडलों का स्वयं निरीक्षण किया था, जिसमें बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जिला शामिल है. इन जिलों में मशीनों की आवश्यकता के संबंध में शासन को अवगत कराया गया था.

लापरवाही से फैलते हैं कोरोना के 45 फीसदी मामले
सीएम योगी ने कहा कि सभी को पता है कि 40 से 45 फीसदी कोरोना के मामले चिकित्सीय लापरवाही की वजह से होते हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी लापरवाही हुई है, वहां संक्रमण तेजी से फैला है. इस पर सावधानी बरतने के लिए शुरूआत में लॉकडाउन के पहले चरण में कोरोना जांच की सुविधा के अलावा सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर दिया गया था. प्रथम चरण के बाद जिला अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू की गईं.

हर जांच से टूट रही कोरोना चेन
सीएम ने कहा कि हर एक जांच के साथ कोरोना की चेन को तोड़ा जा रहा है. कोरोना की जांच के अलावा इस मशीन का ट्यूबरक्लोसिस की जांच में भी उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग ने काफी लंबी छलांग लगाई है. जब कोरोना का पहला केस आया था, तब हमारे पास जांच की कोई भी सुविधा नहीं थी. मौजूदा समय में प्रेदश में 30 सरकारी लैब हैं, जिनमें प्रतिदिन 15 हजार से अधिक जांच हो रही है.

कोविड अस्पतालों में पर्याप्त बेडों की संख्या
सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश के कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना इलाज से संबंधित सभी सुविधाएं प्रदेश में हैं, इसलिए अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में ही किया जाएगा. हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां आईं, लेकिन हमने उसका सामना किया. उन्होंने कहा कि 75 जिलों के सरकारी अस्पतालों में ट्रू नेट मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही 6 मेडिकल कालेजों में भी मशीनें भेजी गई हैं. निजी अस्पतालों में भी इस मशीन को स्थापित कराया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना के 4,642 एक्टिव केस
इस समय प्रदेश में कोरोना के 4,642 एक्टिव केस हैं. 7,609 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल के डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में रिकवरी की दर 60.31 फीसदी है. वहीं अब तक प्रदेश में 365 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम का जोर अब ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने पर है.

पिछले दो दिनों से टेस्टिंग का आंकड़ा प्रतिदिन 15 हजार के पार रहा है. प्रदेश में बुधवार को 15 हजार 79 टेस्ट हुए. वहीं गुरुवार को 15 हजार 607 टेस्ट किए गए. वहीं शुरुआती दिनों में यह आंकड़ा 100-200 जांच का होता था. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जून के अंत तक 20,000 जांच प्रतिदिन होनी चाहिए. अब तक राज्य में चार लाख 19 हजार 994 टेस्ट किए जा चुके हैं. सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रदेश में अब तक 89 लाख 22 हजार 124 घरों में रहने वाले चार करोड़ 54 लाख पांच हजार 904 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details