उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' का किया शुभारंभ - लखनऊ की ताजा खबर

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने किसान पाठशाला मोबाइल एप भी लांच किया.

सीएम योगी ने किसान पाठशाला कार्यक्रम का किया शुभारंभ.

By

Published : Oct 21, 2019, 12:38 PM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, कार्यक्रम में सीएम योगी का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे. यह कार्यक्रम किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने की दिशा में आयोजित किया गया है.

सीएम योगी ने किसान पाठशाला कार्यक्रम का किया शुभारंभ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कृषि एक गूढ़ विषय है. इसमें बीज से बाजार तक की बात समल्लित है. इसके बारे में किसानों में जागरूकता बहुत जरूरी है, बिना जागरूकता के हम किसानों की आय में बढ़ोत्तरी का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी ज्ञान दिया जाए. तभी बड़े स्तर पर लक्ष्य प्राप्ति हो सकती है.

प्रदेश के अंदर ढाई वर्ष के अंतर्गत मंडी समिति में सुधार, प्रचार के माध्यम से लाभ देने की व्यवस्था समयबद्ध तरीके से लागू की गई हैं. 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' कार्यक्रम भी किसानों को फोकस में रख कर शुरू किया गया है. जल्द ही हम 17 लाख हेक्टेयर जमीन के लिए हम सिचाई की व्यवस्था करने जा रहे है. जून 2018 को हमने बाण सागर योजना को राष्ट्र को सुपुर्द किया था.

यह भी पढ़ें: इंदौर में बोले डिप्टी CM, वीर सावरकर हैं 'भारत रत्न' के हकदार
वहीं, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि कृषि के विकास के लिए तकनीकी विकास बहुत जरूरी है. किसानों तक तकनीकी को पहुंचना एक बड़ा काम है. जिस पर हम बड़े स्तर पर कर रहे हैं. 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' भी इसमें बड़े स्तर पर काम कर रहा है. इसके माध्यम से हम किसानों तक अपनी बात पहुंचा पा रहे हैं.

इस साल रवी का उत्पादन बढ़ाने का हमारा टारगेट है. 550 करोड़ 89 लाख का अनुदान हमने किसानों तक पहुंचाया. आर्गेनिक कार्बन बढ़ाने का लिए भी विभाग बड़े स्तर पर काम कर रहा है. पाठशाला में किसानों की आय कैसे बढ़े, इसके बारे में जानकारी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details