उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारम्भ, यातायात पुलिस को दी नसीहत

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि यातायात पुलिस का लक्ष्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने का होना चाहिए.

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को नसीहत दी कि यातायात पुलिस का लक्ष्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता फैलाने का होना चाहिए.

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया.

स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में यातायात के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाए. बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम कर जागरूक किया जाए. दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में चोटिल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए. इससे हम व्यापक स्तर पर जनहानि रोक सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि विभागों के तालमेल हों. आम जनमानस जितना जुड़ेगा, कार्यक्रम उतना सफल होगा.

सीएम ने कहा कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त हो. परिवहन विभाग अपने चालकों का कैम्प लगाकर चेकअप कराएं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त किया जाए. जरूरत पड़े तो उसका वाहन भी जब्त किया जाए. मुझे उम्मीद है कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह से यातायात के प्रति लोग जागरूक होंगे. लोगों का जीवन बचेगा.

ये भी पढ़ें- मस्जिद का गेट तोड़े जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे

इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक करेगा. जनता के बीच जाकर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले साल में एक बार सड़क सुरक्षा सप्ताह होता था. अब साल में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में 800 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details