लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के हमीरपुर स्थित सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड में इस निवेश के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर को बधाई दी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि निवेश के माध्यम से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार भी सृजित होगा.
सीएम योगी ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस प्रोजेक्ट के साथ मिशन शक्ति को भी जोड़ा है. इस प्रोजेक्ट के साथ नारी शक्ति को भी जोड़ा गया है. इसके लिए भी कंपनी को साधुवाद. हिंदुस्तान की बेटियों, नौजवानों को जब भी अवसर मिलेगा, वो अपना भरपूर छाप छोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले जब बुंदेलखंड की बात होती थी तो ये कहा जाता था कि वहां निवेश में कोई सहयोग नही मिलता था और वहां कोई संभावना नहीं है. लेकिन अब सरकार बुंदेलखंड की इस धरती को स्वर्ग बनाने की ओर अग्रसर है.
सीएम ने कहा कि अभी पिछले दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का उत्तरप्रदेश के साथ पुराना भावनात्मक लगाव है. बुंदेलखंड में अपार संभावनाएं हैं. ऊर्जावान नौजवान है. पर्यटन की अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि हमने बुंदेलखंड में सिंचाई परियोजनाओं को वहां शुरुआत की. हर घर नल योजना वहां शुरू की गई. ये सब कभी एक सपना हुआ करता था. हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल के सपने को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साकार किया जा रहा है.