उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'एकल अभियान परिवर्तन कुंभ' में बोले CM योगी, कहा- रामराज्य में कोई भेदभाव नहीं होता - एकल अभियान परिवर्तन कुंभ में पहुंचे सीएम योगी

राजधानी लखनऊ में एकल अभियान परिवर्तन कुंभ 2020 का आगाज किया गया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार करोड़ लोगों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया.

etv bharat
एकल अभियान परिवर्तन कुंभ में सीएम योगी ने की शिरकत

By

Published : Feb 17, 2020, 7:37 PM IST

लखनऊ:एकल अभियान परिवर्तन कुंभ 2020 का आगाज राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी सहित एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हो रहे एकल अभियान परिवर्तन 2020 में आए सभी लोगों का स्वागत किया. साथ ही सीएम योगी ने मंच से लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमारे शासन की सबसे बड़ी व्यवस्था के रूप में रामराज्य को माना है. रामराज्य में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है.

एकल अभियान परिवर्तन कुंभ में सीएम योगी ने की शिरकत.

जानिए क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि अशोक सिंघल ने जो अभियान की शुरुआत की थी, उसको प्रधानमंत्री मोदी ने गति दी है. चार करोड़ लोगों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराई गई और बड़ी संख्या में निशुल्क शौचालय उपलब्ध कराए गए. लगभग 48 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा गया. किसान सम्मान राशि के जरिए किसानों को 6 हजार रुपये महीना देने की व्यवस्था की गई. आयुष्मान योजना के जरिए पांच लाख का बीमा कराया गया.

सीएम योगी ने कहा कि यह सारे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सफल हो पाए हैं. जैसे एकल परिवार गांव-गांव जाकर काम कर रहे हैं, उसी को पीएम मोदी विशाल रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं .

एकल परिवर्तन कुंभ 2020 में भाग लेने के लिए एकल परिवार के सदस्य देश के कई राज्यों से भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचे. इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया, जिसके जरिए उन्होंने एकल द्वारा चलाए जा रहे सभी विद्यालयों को एकेटीयू से जोड़ने का करार किया है.

इसे भी पढ़ें:अखिलेश यादव की सुरक्षा मामले को लेकर विधान परिषद में हंगामा, वेल में पहुंचे सपा सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details