लखनऊ:एकल अभियान परिवर्तन कुंभ 2020 का आगाज राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी सहित एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हो रहे एकल अभियान परिवर्तन 2020 में आए सभी लोगों का स्वागत किया. साथ ही सीएम योगी ने मंच से लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमारे शासन की सबसे बड़ी व्यवस्था के रूप में रामराज्य को माना है. रामराज्य में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है.
जानिए क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि अशोक सिंघल ने जो अभियान की शुरुआत की थी, उसको प्रधानमंत्री मोदी ने गति दी है. चार करोड़ लोगों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. आठ करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराई गई और बड़ी संख्या में निशुल्क शौचालय उपलब्ध कराए गए. लगभग 48 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा गया. किसान सम्मान राशि के जरिए किसानों को 6 हजार रुपये महीना देने की व्यवस्था की गई. आयुष्मान योजना के जरिए पांच लाख का बीमा कराया गया.