लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पांच दिवसीय 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का आगाज हो गया है. इस महोत्सव में देशभर से आ रही प्रतिभाओं की मेहमान-नवाजी की जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने कई तरह के खास इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वामी विवेकानंद की जंयती पर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को लेकर सीएम की तरफ से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन. केंद्रीय खेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होने वाले इस अयोजन में देश के 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीम ने भाग लिया है. 16 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में इसका समपान किया जाएगा. युवा महोत्सव के अधिकांश कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होंगे.
प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
हर जिले से दो यूथ आइकॉन इस महोत्सव में शामिल हुए हैं. महोत्सव में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को एक लाख 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को एक लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 50 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. जो युवा महोत्सव में प्रतियोगिता होगी, उसके लिए केंद्र सरकार ने निर्णायक मंडल भी बनाया है. महोत्सव में मालिनी अवस्थी के साथ मनोज तिवारी भी शामिल हुए हैं.
युवा उत्सव में संस्कृति की दिखेगी झलक
भारतीय संस्कृति के साथ यहां के खान-पान को अपने में समेटे एकता के रंग में रंगा हुआ लखनऊ शहर नजर आ रहा है. दक्षिण से लेकर उत्तर और पूरब से लेकर पश्चिम तक की संस्कृति इस कार्यक्रम में नजर आ रही हैं. भाषा को एक सूत्र में पिरोने के लिए युवा पसीना बहा रहे हैं. पांच दिनों तक शहर में मिनी इंडिया जैसा नजारा लोगों को देखने को मिलेगा.