उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल जी ने कहा था, 'हिंदू जीवन हिंदू तन-मन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय' : CM yogi - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह अटल जी को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं. अटल जी का नाम दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर लिया जाता है. उनका छह दशक का लंबा निष्कलंक राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा था कि सिद्धांतविहीन राजनीति फांसी का फंदा होती है. साहित्य के प्रति उनका भाव हर एक नागरिक को झकझोर देता था. योगी ने कहा कि अटल जी जैसा कोई नहीं हुआ.

अटल जी ने कहा था, 'हिंदू जीवन हिंदू तन-मन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय' : CM yogi
अटल जी ने कहा था, 'हिंदू जीवन हिंदू तन-मन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय' : CM yogi

By

Published : Dec 24, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ :अटल जी का नाम दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर लिया जाता है. उनका छह दशक का लंबा निष्कलंक राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा था कि सिद्धांतविहीन राजनीति फांसी का फंदा होती है.

साहित्य के प्रति उनका भाव हर एक नागरिक को झकझोर देता था. अटल जी जैसा कोई नहीं हुआ. यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम 'अटल राम संकल्प अपने-अपने राम' कार्यक्रम के दौरान कही.

कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह अटल जी को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं. अटल जी का नाम दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर लिया जाता है. उनका छह दशक का लंबा निष्कलंक राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक है.

उन्होंने कहा था कि सिद्धांतविहीन राजनीति फांसी का फंदा होती है. साहित्य के प्रति उनका भाव हर एक नागरिक को झकझोर देता था. योगी ने कहा कि अटल जी जैसा कोई नहीं हुआ. राजनीतिक व्यक्ति पांचवें साल में ही उबाल खाने लगता है.

ऐसे ही लोगों के लिए अटल जी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे ही समय के लिए अटल जी ने कहा था कि हिंदू जीवन, हिंदू तन-मन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय.

यह भी पढ़ें :FIR दर्ज होने पर भड़के जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, कहाः हेट स्पीच नहीं ये कट्टरपंथियों की बौखलाहट

अटल जी और महात्मा गांधी दोनों ने भगवान राम से ली प्रेरणा

कार्यक्रम में आए कवि और राजनीतिज्ञ कुमार विश्वास ने कहा कि अटल जी और महात्मा गांधी दोनों ने भगवान राम से प्रेरणा ली हैं. हमें अपने बच्चों को भी यही प्रेरणा देनी चाहिए कि वे राम को ही अपना आदर्श समझें. राम और रावण की कहानी अहंकार और सहजता की है. राम ने जब-जब मैं कहा विश्व कल्याण के लिए कहा वरना उनके भीतर कभी मैं नहीं रहा.

कवि और राजनीतिज्ञ कुमार विश्वास ने चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम अटल राम संकल्प, अपने अपने राम में ये बातें कहीं. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने राम की महिमा का गुणगान अपने अंदाज में किया. राम के चरित्र को अटल जी से भी उन्होंने जोड़ा. उन्होंने रामायण के विषय में कहा कि ऋषि वाल्मीकि के कारण विश्व की अधरों पर कविता आई. वे वाल्मीकि जिनसे सिया को मायका मिला ससुराल मिला. वे वाल्मीकि जिनके आंगन में लव-कुश को ननिहाल मिला.

कुमार विश्वास ने कहा कि भगवान राम ने सीता को गर्भावस्था में वन नहीं भेजा. ऐसा कहीं नहीं लिखा है. 1500 साल पहले आए आक्रांताओं ने सारे मानकों को ध्वस्त करने के लिए यह कहा था जो कि एक भ्रांति है.


योगी से बोले विश्वास आप कवि सम्मेलन सुना करें..

कुमार विश्वास ने सीएम योगी से कहा कि आपने कवि सम्मेलन कम सुने हैं. आपको सुनना चाहिए. 2007 में एक मुख्यमंत्री ने मुझे सुना था, मेरी मनोकामना 2014 में फलीभूत हुई थी. पता नहीं कब आपके बारे में कुछ जुबान से निकल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details