उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक्शन में योगी सरकार, माफियाओं की बनी हिट लिस्ट - एक्शन में योगी सरकार

कानपुर की घटना के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है. योगी सरकार ने यूपी पुलिस को प्रदेश के माफियाओं की हिट लिस्ट तैयार करने को कहा था. यूपी पुलिस ने अपराधियों की हिट लिस्ट तैयार कर ली है.

up police news
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Jul 5, 2020, 4:50 AM IST

लखनऊ: कानपुर में हुई घटना के बाद यूपी पुलिस प्रदेश के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व माफियाओं के ऊपर निगरानी रखने का प्लान तैयार कर रही है. कानपुर की घटना से सीख लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को माफियाओं के ऊपर निगरानी रखने व उनकी हरकतों पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं.

कानपुर में अपराधी विकास दुबे ने पुलिस टीम पर हमला कर 8 पुलिस कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया. विकास दुबे के घर पर बड़े पैमाने पर अवैध असलहे होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में इस घटना के पीछे पुलिस के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिसके बाद आला अधिकारियों ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व माफियाओं पर निगरानी बनाए रखें.

टॉप मोस्ट माफियाओं पर पुलिस रखेगी नजर
कानपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट माफियाओं पर पुलिस नजर बनाए हुए है. अधिकारी टॉप मोस्ट माफियाओं के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि वर्तमान में यह अपराधी कहां पर है और इनके ऊपर क्या कार्रवाई की गई है. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि अब राजनीतिक हो या माफिया सभी पर सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि यूपी पुलिस ने हिट लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें प्रदेश के शूटरों, बदमाशों समेत कई बाहुबली राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट माफिया
मुख्तार अंसारी गाजीपुर, लल्लू यादव लखनऊ, अजय सिंह उर्फ अजय सिपाही अंबेडकर नगर, रमेश सिंह उर्फ काका मऊ, संजीव त्रिवेदी उर्फ रामू द्विवेदी गोरखपुर, मुलायम यादव प्रतापगढ़, राजेश यादव प्रतापगढ़, बच्चा पासी प्रयागराज, दिलीप मिश्रा प्रयागराज, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुजफ्फरनगर, सुंदर भाटी उर्फ नेताजी गौतमबुद्धनगर, अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर गौतमबुद्धनगर, अनिल भाटी गौतमबुद्धनगर, सिंह राज भाटी गौतमबुद्धनगर, सुशील गौतमबुद्धनगर, अंकित गुर्जर गौतमबुद्धनगर, अमित कसाना गाजियाबाद, आकाश जाट श्यामली, उधम सिंह मेरठ, योगेश भदौरा मेरठ, अजीत उर्फ आबू, उमेश राय गाजीपुर, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार गाजीपुर, अतीक अहमद प्रयागराज, खान मुबारक अंबेडकरनगर, मोहम्मद सलीम लखनऊ, मोहम्मद सोहराब लखनऊ, मोहम्मद रुस्तम लखनऊ, ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव लखनऊ, बृजेश कुमार सिंह वाराणसी, सुभाष सिंह ठाकुर वाराणसी, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह आजमगढ़, गुनीत मुरादाबाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details