उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों को किया सम्मानित - शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Sep 5, 2019, 3:12 PM IST

लखनऊ:शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी के लोकभवन में आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के कुल 31 शिक्षकों को सम्मानित किया.

शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के शिक्षक हुए सम्मानित.

उच्च शिक्षा के दो शिक्षकों को सरस्वती सम्मान, छह शिक्षकों को शिक्षक श्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया. राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के आठ अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2018 से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

उच्च शिक्षा क्षेत्र के आठ अध्यापकों को शिक्षक श्री सम्मान से नवाजा गया. इसके लिए प्रदेश भर विभिन्न क्षेत्रों से आठ शिक्षकों को यह पुरस्कार मिला है.

सरस्वती सम्मान से सम्मानित शिक्षक

  1. डॉक्टर संत शरण मिश्र प्रोफेसर गणित एवं सांख्यिकी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
  2. डॉक्टर कृष्ण कांत शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास मुल्तानी मल मोदी महाविद्यालय मोदीनगर, मेरठ

शिक्षक श्री सम्मान से सम्मानित शिक्षक

  1. डॉ. अमिता सरकार एसोसिएट प्रोफेसर प्राणी विज्ञान आगरा कॉलेज आगरा
  2. डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य वनस्पति विज्ञान लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध महिला महाविद्यालय लखनऊ।
  3. शिवराज शिवराज सिंह प्रोफेसर गणित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
  4. डॉ. हृदय शंकर सिंह प्रोफेसर जंतु विज्ञान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
  5. डॉ. पूनम टंडन प्रोफेसर भौतिक विज्ञान लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  6. डॉ. सिकंदर लाल एसोसिएट प्रोफेसर संस्कृत कौशल्या भारत सिंह गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय ढिधुई, प्रतापगढ़

माध्यमिक शिक्षा के कुल 23 अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया है. राजकीय विद्यालयों के आठ को राज्य अध्यापक पुरस्कार पुरस्कृत किया गया.

राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले आठ शिक्षक

  • विजय कृष्ण सारस्वत प्रधानाचार्य गांधी इंटर कॉलेज, मथुरा
  • श्रीमती सुभा वाशिंगटन प्रधानाचार्य मेरीबाना मेंकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्रयागराज
  • अनिल वशिष्ठ प्रधानाचार्य रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज आगरा
  • राम धीरज शुक्ला प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज दादूपूर चाका, प्रयागराज
  • डॉ राजेश कुमार सिंह यादव उप प्रधानाचार्य राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी
  • डॉ दिवाकर मिश्रा प्रवक्ता बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज, कानपुर नगर
  • डॉक्टर भूरेश्वर पांडे प्रधानाचार्य जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना, श्रावस्ती
  • श्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल प्रधानाचार्य शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, बुलंदशहर

प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालय (वित्तविहीन) के 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

वित्तविहीन कालेजों के 15 अध्यापकों को मिला मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार

  • सत्येंद्र सिंह प्रवक्ता नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज, आगरा
  • अनिल कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य नागेश्वर सिंह विद्या भवन बेलापुर बस्ती
  • श्रवण कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर नेपालपुर सीतापुर, लखनऊ
  • डॉ हेम लता शुक्ला प्रवक्ता कन्या इंटर कॉलेज अयोध्या, अयोध्या
  • बृजमोहन शर्मा प्रधानाचार्य जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंजीनियरिंग कॉलेज, बरेली
  • रामप्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज हाथरस, अलीगढ़
  • ममता तिवारी प्रधानाचार्य बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर कानपुर नगर, कानपुर
  • चंद्रिका शर्मा प्रधानाचार्य महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसया, कुशीनगर गोरखपुर
  • मदन सिंह प्रधानाचार्य महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मोड़ा कार्ड, मुरादाबाद
  • ओम प्रकाश शुक्ल प्रवक्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर, प्रयागराज
  • श्रीमती अर्चना गुप्ता प्रधानाचार्य गुरुकुल इंटर कॉलेज झांसी जेपी मिश्रा प्रधानाचार्य जेपी इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट
  • श्रीमती सरला चौधरी प्रधानाचार्य किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ
  • बृजेश कुमार शर्मा सहायक अध्यापक सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज जंधेड़ा समसपुर, सहारनपुर
  • श्रीमती सुनीता सिंह प्रवक्ता हरीश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन, वाराणसी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details