लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के 49 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से नवाजा. सीएम योगी ने कहा कि महिला शिक्षकों से देश और प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं. साथ ही कहा कि अगले साल सम्मानित होने वालों में महिला शिक्षकों की तादाद अधिक होने की आशा करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि प्रेरणा ऐप प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी शोषण से भी बचाएगा. इसे लागू करने के बारे में गंभीरता से प्रयास किया जाना चाहिए.
सीएम योगी ने शिक्षकों को किया सम्मानित. योगी आदित्यनाथ ने निभाई गुरुकुल के आचार्य की भूमिका-
शिक्षक सम्मान के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गुरुकुल के आचार्य की भूमिका में नजर आए. उन्होंने शिक्षकों को उनका दायित्व बोध याद कराया और यह भरोसा भी दिलाया कि किसी भी शिक्षक का आर्थिक शोषण नहीं होने देंगे. सीएम योगी ने कहा कि जो शिक्षक योग्य हैं, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. शिक्षकों की जरूरत को समझकर स्थानांतरण भी किया जाना चाहिए और इसके लिए प्रेरणा ऐप मददगार साबित होगा.
सीएम योगी ने कहा कि प्रेरणा ऐप लागू करने के बारे में सभी को गंभीरता से सोचना चाहिए. किसी को इसे नकारने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. प्रेरणा ऐप की मदद से शिक्षकों की छुट्टियों की स्वीकृति से लेकर उनके आर्थिक लाभ का निर्धारण भी आसानी से हो सकेगा. यह तकनीकि उन्हें सरकारी विभागों में जड़े जमाने के साथ ही भ्रष्टाचार से भी मुक्ति दिलाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को दिखाया आइना-
योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को आइना दिखाते हुए कहा कि अगर शिक्षक कमजोर वर्ग के उत्थान में सहायक बनें तो उनका सम्मान अपने आप बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मान को बनाए रखने के लिए शिक्षक को अपने स्तर से प्रयास करना होगा. स्कूल को अगर शिक्षक और छात्र-छात्राएं मिलकर साफ-सुथरा बनाएं तो यह किसी भी लिहाज से गलत नहीं है, क्योंकि जो बच्चे पढ़ रहे हैं, उनको किताबी ज्ञान के साथ ही जीवन का व्यावहारिक पहलू भी सीखना होगा. सीएम ने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है, जिसके साथ हम सभी गुजरते हैं और जो ज्ञानवान हैं, वह सीखकर आगे बढ़ते हैं.