लखनऊ: सीएम योगी ने कोरोना प्रबन्धन के संवाद कार्यक्रम में अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज व सहारनपुर के महापौर से कोरोना रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे उपायों की जानकारी प्राप्त की. वहीं इस दौरान उन्होंने देवरिया नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व जनपद मथुरा के अध्यक्ष से वार्तालाप करते हुए कोविड नियंत्रण सम्बन्धी कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की.
अब तक 88 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज जा चुकी लगाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 01 अप्रैल से प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. पीएम मोदी के निर्देशन में वर्तमान में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रदेशव्यापी 'टीका उत्सव' आयोजित किया जा रहा है. अब तक 75.76 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई है. 12.70 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. इस प्रकार अब तक 88 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
टीकाकरण के इस महायज्ञ में सभी को दें अपना योगदान
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 03 से 04 लाख लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. इस संख्या को आगे और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही, जिससे वैक्सीन वेस्टेज कम से कम हो. टीकाकरण के इस महायज्ञ में सभी को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा.