लखनऊ:सीएम योगी ने कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उप्र सैनिक स्कूल के हीरक जयंती समारोह के समापन कार्यक्रमों को भव्य एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस मौके पर सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किए जाने की भी बात कही. साथ ही ऑडिटोरियम, बाउण्ड्री वॉल, बालिका छात्रावास, क्षमता विस्तार सहित अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए.
सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उप्र सैनिक स्कूल, लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानन्दजी इस सैनिक स्कूल के संस्थापक और शिल्पी रहे हैं. डॉ. सम्पूर्णानन्द ने देश के प्रथम सैनिक स्कूल के रूप में एक मॉडल दिया, जिससे देश के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूलों को स्थापित करने की प्रेरणा मिली है. सैनिक स्कूल में उनकी प्रतिमा की स्थापना का कार्य भी समय से पूरा किया जाए.
प्रेरणादायक हो कार्यक्रम
सीएम योगी ने कहा कि हीरक जयंती वर्ष के समापन समारोह संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार से हो कि स्कूल के छात्र/छात्राएं देश के शौर्य और पराक्रम की संस्कृति एवं विरासत से भली भांति परिचित हो सकें. इन कार्यक्रमों में गौरव प्राप्त पूर्व छात्रों सहित अन्य विभूतियों को आमंत्रित किया जाए. जिससे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. उनमें राष्ट्र के प्रति समपर्ण एवं राष्ट्रहित सर्वाेपरि रखने की भावना में वृद्धि होगी.