उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने की स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए निर्देश - लखनऊ कोरोना केस

यूपी के लखनऊ में सीएम योगी ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम ने की स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक
सीएम ने की स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 12, 2020, 9:27 PM IST

लखनऊ: राज्य सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कही. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश
बैठक में सीएम ने अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जन-जन तक बनाने के लिए ई-संजीवनी ऐप के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन की गाइडलाइन्स का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. कोविड-19 के बचाव और उपचार के सम्बन्ध में प्रभावी व्यवस्था निरन्तर बनाए रखीं जाएं.

लोगों को किया जाए जागरूक
सीएम ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रमुख चैराहों, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये लोगों को बचाव की जानकारी दी जाए. इस दौरान उन्होंने मास्क के अनिवार्य उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के बारे में भी बताया.

तीन जनपदों में रखी जाए विशेष सर्तकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में विशेष सतर्कता बरती जाए. इन जनपदों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक करके कार्यों की समीक्षा करें और आगे की रणनीति तय करें.

तय सीमा में हो नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण
सीएम योगी ने कहा कि नए मेडिकल काॅलेजों का निर्माण समय सीमा के तहत किया जाए. जिन नए मेडिकल काॅलेज के प्रस्ताव आए हैं, उनको समय से पूरा करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए. बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ.रजनीश दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details