लखनऊःरविवार को सीएम योगी ने कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई गई टीम टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अपने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने विचार साझा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने कहा कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए. पूल टेस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जांच करके कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है.
कोरोना के उपचार में लगी डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स व अन्य स्टाफ की टीम को हर हाल में मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाए. कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यन्त आवश्यक है. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. सीएम ने उत्तर प्रदेश के लोगों को जो के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं, क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के उपरान्त चरणबद्ध तरीके से प्रदेश वापस लाने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व पुलिस महानिदेशक को सभी संवेदनशील जनपदों के नोडल अधिकारियों से फीड बैक लेने और कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए.