लखनऊ:सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि एक जून से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था की जाए.
प्रवासियों की नियमित रिपोर्ट की हो पेशी
सीएम योगी ने कहा कि सजगता, सतर्कता व सक्रियता से ही कोरोना संक्रमण पर विजय मिलेगी. सीएम ने स्वास्थ्य व खाद्यान्न वितरण तक सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जिलों में क्वॉरंटाइन सेंटर व कम्युनिटी किचन प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएं. इस संबंध में नियमित रिपोर्ट भी भेजी जाए. यदि कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचित किया जाए.
प्रवासियों के समस्या का हो समाधान
विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस लौटे प्रवासियों के प्रति अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. सीएम योगी ने राजस्व भूमि, पारिवारिक विवादों पर ध्यान देते हुए व्यवस्थित तरीके से कार्य किए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के जरिए लगातार संवाद करते हुए श्रमिकों के बारे में जानकारी ली जाए.
कई अधिकारी रहे मौजूद
सीएम योगी ने कोरोना काल के दौरान उत्पन्न हुई तमाम परिस्थितियों के बारे में विस्तार से अधिकारियों को अवगत कराया और उनसे निपटने के निर्देश दिए. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.