लखनऊ: कोरोना से बचाव और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी भाजपा जिला संगठनों के अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे. सभी जिलाध्यक्षों को जनसेवा के निर्देश दिए गए. संगठन के मंडल अध्यक्ष भी इस अवसर पर जुड़े रहे.
CM योगी ने भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - कोरोना वायरस की अपडेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने जिला अध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
जूम क्लाउड ऐप के माध्यम से कालीदास मार्ग आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में BJP के सभी मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ सीएम ने चर्चा की.
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता समेत अन्य सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कही गई है. बीजेपी के सभी जिलाध्यक्षों से सीएम ने अपील की है.
इसे भी पढ़ें:-केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें