लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के चारों पुलिस कमिश्नरेट वाले जनपदों के पुलिस आयुक्तों से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सख्त और प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए के लिए प्रयासरत है. इसी को देखते हुए प्रदेश के 04 महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली सामान्य पुलिसिंग से अलग है. इस प्रणाली में अधिकारियों के पास न्यायिक दायित्व भी होते हैं. पुलिस अधिकारियों की बड़ी भूमिका को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने से जनहित में व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिखने भी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्तों को दिए यह निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी पुलिस आयुक्तों ने अपने कार्यक्षेत्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के कार्यो के लिए कार्यालयों की स्थापना, पुलिस थानों और पुलिस चैकियों की स्थापना एवं पुनर्गठन, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती, अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आदि अधिकारियों के कार्यालय और आवास उनके कार्यक्षेत्रों में ही बनाए जाएं, जिससे क्षेत्र की जनता अधिकारियों तक आसानी से पहुंच सके. मुख्यमंत्री ने लखनऊ ग्रामीण में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात करने के लिए निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी का अपना गोत्र बताना उनकी राजनीतिक मजबूरी: मोहसिन रजा