उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, कहा- हमारी सरकार में राजस्व बढ़ा - सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फेंस

यूपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फेंस कर उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उद्योग, हाईवे, नौकरी, मेट्रो परियोजना, कृषि जैसे तमाम क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाईं.

सीएम योगी.

By

Published : Sep 19, 2019, 3:07 PM IST

लखनऊ: 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तब से 19 सितम्बर तक सरकार के कामकाज और उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में लक्ष्य के मुताबिक सब हासिल किया गया. ऐसा कुछ नहीं है जिसे उन्होंने सोचा और पूरा नहीं कर सके. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

भाजपा संगठन और अधिकारियों की सराहना.

प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम योगी ने कहा-
सबसे पहले पीएम मोदी का आभारी हूं, जिनके नेतृत्व में हमने ढाई साल पूरे किए. इसी टीम की चलते यूपी का परसेप्शन बदला है. 14 वर्षों के वनवास के बाद यूपी में 19 मार्च 2017 को भाजपा की सरकार बनी. तब हर एक क्षेत्र में चुनौतियां थीं. चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया. हम कह सकते हैं कि इस ढाई साल के दौरान यूपी के सामने जो पहचान का संकट खड़ा हो गया था, उसे दूर किया गया. हमारे सभी साथियों ने अपने-अपने विभाग बेहतरीन ढंग से चलाने का प्रयास किया है.


हम आए तब से प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा था, वह आत्महत्या करने को मजबूर था. हमारी सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कर्ज माफी योजना लाई. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसानों ने लाभ लिया है. 20 नये कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए. खास तौर पर गन्ना किसानों को 73 हजार करोड़ से अधिक भुगतान किया गया. बंद चीनी मिलें चलाई गईं.

इन्वेस्टर समिट के माध्यम से सवा लाख करोड़ का निवेश आया.
यूपी सरकार की ठोस कार्य योजनाओं की वजह से वेक्टर जनित बीमारियों पर हमने विजय प्राप्त की है. ऐसी बीमारियों में 65 फीसदी तक कमी आई है. 2016 से 2019 तक 15 नये मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. इस वर्ष सात कॉलेजों में प्रवेश शुरू हो गया है. सात नये मेडिकल कालेजों के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है.
बेसिक स्कूलों में पेयजल, शौचालय, स्वच्छ्ता, भवन और शिक्षण व्यवस्था दी गई. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में नकलविहीन परीक्षा कराई गई. तकनीकी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्ता बढ़ाई गई. सूबे में एक करोड़ 9 लाख परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया.
प्रदेश का चेहरा बदलने में कानून व्यवस्था की महती भूमिका है. डकैती में 54, दुष्कर्म में 36 फीसदी की कमी आई है. अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गए. अगर कहीं कोई घटना हो गई तो अपराधी को तत्काल कार्रवाई की गई. सीएम हेल्प लाइन 1076 शुरू किया गया. जिसकी समीक्षा हम खुद मासिक करते हैं.
41 नए पुलिस थाने स्थापित किए गए. पूर्व की सरकार ने पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी थी, जिसे फिर से शुरू किया गया. 20 लाख नौजवानों के लिए रोजगार व नौकरियां के अवसर खोले गए. डिफेंस कॉरिडोर में 20 से 25 लाख करोड़ का निवेश होगा. इसमे भी युवाओं को रोजगार मिलेगा. इन्वेस्टर समिट के माध्यम से सवा लाख करोड़ का निवेश आया. निर्यात के मामले में यूपी ने छलांग लगाई. यह परम्परागत उद्योग को बढ़ावा देने की वजह से सम्भव हो सका है.
इन्वेस्टर समिट के माध्यम से सवा लाख करोड़ का निवेश आया.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ही डिफेंस कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. आगामी फरवरी तक यह शुरू होगा. देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. यूपी के बारे में हमने जो कल्पना की थी, अगले कुछ माह में काफी हद तक दिखने लगेगा.
स्वच्छता के मामले में हम 23वें नम्बर थे. देश में हमारी कोई स्थिति नहीं थी. 2017 से पहले 43 लाख शौचालय बने थे. हमारी सरकार में दो करोड़ से अधिक गांवों में और 10 लाख शौचालय से अधिक शहर में बने हैं. शौचालय निर्माण में यूपी प्रथम स्थान हासिल किया है.
प्रदेश में 60 वर्ष के बुजुर्गों को श्रम विभाग की तरफ से एक हजार प्रति माह दिया जा रहा है. विश्वकर्मा श्रम सम्मान के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है. माटी कला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति समाज के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. उन्हें इलेक्ट्रिक चाक दिया गया है.
यूपी में पर्यटन की अपार संभवनाएं हैं. इसे बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. हर ब्लॉक में पर्यटन विकास के लिए केंद्र स्थापित किये जायेंगे. दो लाख 25 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी गई. खाद्यान पारदर्शी व्यवस्था के तहत लोगों को मिले, इसके लिए योजना बनाई. ई-व्यवस्था के तहत अब प्रदेश में किसी राशन की दुकान से उपभोक्ता राशन ले सकेगा.
पर्यटन के क्षेत्र में यूपी नंबर वन.
हमारी सरकार आई तब प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट से अब छह एयरपोर्ट बन गए हैं. सभी छह एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी शुरू हो गई है. सूबे में 11 एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. प्रदेश में कभी 68 डेरी हुआ करती थी. पुरानी सरकारों ने योजनाबद्ध तरीके से बंद किया था. हमने 14 नई डेरी स्थापित की. गोरखपुर में बायोफ्यूल केंद्र की स्थापना की है. तीन लाख बेसहारा गोवंश गो-आश्रय स्थलों में रह रहे हैं. एक गोवंश को खिलाने के लिए चारे के लिए 900 रुपये दिए जाएंगे. जल्द ही उन किसानों के खाते में यह पैसा सीधे भेजा जाएगा.
प्रदेश में छह एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी शुरू.
खनन में 16-17 में 1500 करोड़ रुपये से बढ़कर चार हजार करोड़ किया है. ऐसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सरकार में राजस्व बढ़ा है. पांच मिलियन डॉलर तक अर्थव्यवस्था को ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. रोजगार, कृषि, शहरी विकास एवं नियोजन, मानव संसाधन एवं विकास जैसे पांच सेक्टर में सरकार काम कर रही है.
आज केंद्र की तमाम योजनाओं में यूपी नंबर एक और दो पर है. इससे यह साफ दिख रहा है कि यूपी जल्द ही नईं उचाईयों को छुएगा. मोदी सरकार के तीन तलाक समाप्त किए जाने, अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने, एमएसपी डेढ़ गुना करने जैसे अन्य महत्वपूर्ण कदम की सराहना की. सीएम योगी ने सरकार के मंत्रियों, भाजपा संगठन और अधिकारियों के साथ ही मीडिया की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details