उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री 'जनता दर्शन' के बाद थाना व तहसील दिवस भी होगा शुरू

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक किया. इस दौरान सीएम ने जनमानस की समस्याओं को तत्काल हल करने को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए. सीएम योगी ने कहा कि 'जनता दर्शन' के प्रारम्भ होने के साथ अब तहसील दिवस और थाना दिवस भी प्रारम्भ किया जाए.

मुख्यमंत्री 'जनता दर्शन'
मुख्यमंत्री 'जनता दर्शन'

By

Published : Jul 13, 2021, 5:13 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास पर 'जनता दर्शन' शुरू होने के बाद अब राज्य सरकार थाना एवं तहसील दिवस शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शासन के अधिकारियों को थाना दिवस और तहसील दिवस शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण पांच दिन के अंदर ही किया जाए. इसमें कोई देरी हो तो इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाए.

कांवड़ यात्रा से पहले करानी होगी कोविड जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां टीम-9 की बैठक में कोविड व्यवस्थाओं से लेकर कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक की. कांवड़ यात्रा में शामिल होने से पहले भक्तों को आरटीपीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी. कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है.

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

तहसील और थाना दिवस भी होगा शुरू
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास पर दैनिक "जनता दर्शन" प्रारंभ हो चुका है. इसी प्रकार, अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को "तहसील दिवस" तथा द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को "थाना दिवस" का आयोजन किया जाए. तहसील दिवस व थाना दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्रत्येक दशा में अगले पांच दिवस के भीतर करा दिया जाए. तहसीलों के लिए एडीएम और थानों के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी नामित किए जाएं. जनमहत्व के इन कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जवाबदेह होंगे. वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
'लोगों को जागरूक किया जाए'
सीएम योगी ने कहा कि टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस से ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार के लिए "घर-घर पर दस्तक अभियान" प्रारम्भ हो चुका है. 25 जुलाई तक आयोजित इस अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, पोषण युक्त भोजन की महत्ता के प्रति जागरूक किया जाए. नियमित टीकाकरण सत्रों में दो साल तक के बच्चों को जेई का टीका लगाया जाए. अभियान के संपन्न होने के उपरांत 26 जुलाई से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं के संग्रहण की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है. फिर भी कतिपय क्षेत्रों से जमाखोरी की सूचना प्राप्त हो रही है. खाद्य विभाग एक्टिव मोड में रहे. प्रदेश के सभी जिलों में जमाखोरी के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जाए. जमाखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एम्बुलेंस सेवा
सीएम ने कहा वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 14567 सेवा को और बेहतर किये जाने की जरूरत है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की जाए. कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस कराने वाले मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो. आशा वर्कर के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर, इनसे संवाद किया जाए.



इसे भी पढे़ं-यूपी में ओवैसी की एंट्री से राजनीतिक दल चिंतित, सता रहा मुस्लिमों के छिटकने का डर


वरासत अभियान एक सप्ताह के लिए बढ़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए "विशेष वरासत अभियान" संचालित किया जा रहा है. 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण अभियान को अगले एक सप्ताह के लिए और विस्तार दिया जाए. योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए. खतौनी की नकल राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्तराधिकारी के आवास पर जाकर ससम्मान उपलब्ध कराया जाए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details