लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के अफसरों के साथ बैठक की है. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए. इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए.
सीएम ने कहा कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखी जाए. क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें. आगामी दिनों में मॉनसून/बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में अधिक बढ़ोतरी आवश्यक है. सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें. इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है. लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और भी बढ़ाए जाने की जरूरत है. नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए.