उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी की समीक्षा बैठकों का दौर जारी, इन विभागों पर रहेगी खास नजर - विकास

सीएम योगी एक के बाद कई विभागों की समीक्षा बैठक कर पूरे तंत्र में तेजी लाना चाह रहे हैं. इसके जरिए वह सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर देना चाहते हैं. वहीं कानून व्यवस्था ठीक कर जनता में सुशासन का संदेश देना भी उनका मुख्य उद्देश्य है.

सीएम योगी.

By

Published : Jun 19, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 12:04 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा. सीएम योगी लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार विभाग वार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. योगी आज आबकारी और पर्यटन विभाग समेत अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम योगी करेंगे कई विभागों की समीक्षा बैठक.

आबकारी विभाग के साथ होगी समीक्षा बैठक

  • सीएम योगी दोपहर करीब 12:30 बजे आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
  • इस बैठक में अवैध शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को लेकर सीएम योगी अधिकारियों से जानकारी लेंगे.
  • इसके साथ ही आबकारी से राजस्व जुटाने के लक्ष्य पूर्ति पर भी उनकी नजर होगी.
  • बता दें कि पिछले साल आबकारी विभाग से राजस्व इकठ्ठा करने का लक्ष्य पूरा हो गया था, लेकिन इस बार निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर पाने में विभाग पीछे बताया जा रहा है.
  • आबकारी विभाग की बैठक के बाद सीएम योगी दो बजे गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
  • सीएम योगी शाम छह से सात बजे तक खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा करेंगे.
  • वहीं शाम करीब सात बजे वह पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.

इससे पहले सीएम योगी सुबह 11:30 बजे राजस्व लेखपालों को लैपटॉप वितरण करेंगे. लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को शाम चार बजे होना था, लेकिन सीएम योगी के अचानक दिल्ली जाने की वजह से इस कार्यक्रम को निरस्त करके बुधवार को करने का निर्णय लिया गया.

Last Updated : Jun 19, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details