लखनऊ:प्रदेश में कोरोना प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड अस्पतालों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने गुरुवार को गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी जैसे संवेदनशील जिलों के डीएम से कोरोना की स्थिति की जानकारी ली. जिन जिलों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, वहां अतिरिक्त सतर्कता और बाहर प्रदेशों से आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम योगी ने गुरुवार देर रात अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं नोएडा, नगर आयुक्त, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा समस्त सरकारी एवं निजी मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्य से बात की. सीएम ने अधिकारियों से अपने-अपने शहर में कोरोनी की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव और उपचार, होली सहित अन्य पर्वों के संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए.
दूसरे राज्यों से आने वालों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जाए. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि होली के पर्व के चलते अन्य राज्यों से लोग उत्तर प्रदेश आएंगे, ऐसे में सभी रेलवे एवं बस स्टेशनों और हवाई अड्डों पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. यात्री का पूरा डिटेल और काॅन्टैक्ट नंबर नोट किया जाए. यात्रियों की माॅनिटरिंग भी की जाए.
टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी जाए. उन्होंने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिदिन इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर्स में बैठक कर कोरोना से निपटने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने गाजियाबाद, लखनऊ तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों से उनके जिलों में कोरोना की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. लोगों को कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता मास्क का उपयोग अवश्य करे. साथ ही, सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.