लखनऊ: बृज और कानपुर क्षेत्र के विधायकों, सांसदों के अलावा भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को यह स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में टिकट कटेंगे और उनको इसके लिए तैयार होना पड़ेगा.
योगी की मीटिंग में विधायकों को मिला संदेश, टिकट कटेंगे, इसके लिए रहें तैयार - up news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर बृज और कानपुर क्षेत्र के विधायकों, सांसदों की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के टिकट वितरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि टिकट कटने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि उस नेता का महत्व पार्टी में कम होता है.
ऐसी ही एक बैठक शुक्रवार को भी हुई थी जिसमें अवध क्षेत्र के जिलों से सांसदों और विधायकों की भेंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई थी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी बृज और कानपुर क्षेत्र के विधायकों और सांसदों को क्षेत्र में संयम बरतने की और पार्टी की मर्यादाओं में रहते हुए व्यवहार करने की सीख दी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि टिकट कटने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि उस नेता का महत्व पार्टी में कम होता है. मराजनीति जन सेवा का माध्यम है, जो कई तरीकों से की जा सकती है. बैठक में विधायकों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट कटेंगे और उनको इसके लिए तैयार होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-बैठक में सीएम योगी ने लगाई क्लास, लखीमपुर की आंच में तपते रहे बीजेपी सांसद और विधायक
बैठक में विधायकों और सांसदों ने अपनी कुछ समस्याएं भी नेतृत्व और मुख्यमंत्री के सामने रखीं. इसमें मुख्य रूप से ब्यूरोक्रेसी द्वारा उनकी अनदेखी, कई तरह का के कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान संबंधित फाइलों के लंबित होने की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक बेहतर सिस्टम विकसित करने का वादा किया. ताकि विधायकों और सांसदों की समस्याओं का समाधान हो सके.