उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टीम 9 की बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. इसे और प्रभावी बनाया जाए.

Lucknow latest news  etv bharat up news  सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा  CM Yogi held covid review  gave these instructions  सीएम योगी आदित्यनाथ  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम  कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन  वयस्क आबादी को टीके
Lucknow latest news etv bharat up news सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा CM Yogi held covid review gave these instructions सीएम योगी आदित्यनाथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन वयस्क आबादी को टीके

By

Published : Jan 28, 2022, 2:00 PM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टीम 9 की बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. इसे और प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर पर जाए तो सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हाल चाल लें. कोई भी निःशुल्क मेडिकल किट से वंचित न रहे. दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उन्हें टीकाकवर दिया जाए.

उन्होंने कहा कि वाराणसी में संत रविदास जी की स्मृति में आयोजित पारंपरिक मेले के भव्य आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी कर ली जाए. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुजन इस मेले के सहभागी होंगे, तदनुसार उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए. मेले में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - पहले चरण में मुस्लिम वोटों का बिखराव तय, जानें वजह

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकवर उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. 25 करोड़ 51 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.89% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 67.52% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. विधानसभा चुनाव पहले चरण के मतदान से पूर्व 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे.

उन्होंने कहा कि 15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 87 लाख 33 हजार से अधिक यानी 63%किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 80% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. यह स्थिति संतोषजनक है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है. प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है.

वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 65 हजार 263 है. इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं. एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए। सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में 01 लाख 80 हजार 883 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 7907 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 14,993 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है. अतः इससे डरने की नहीं, सतर्क-सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details