लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड के प्रसार को रोकने और चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं. जिलास्तर पर जिला अधिकारी, सीडीओ और सीएमओ को अतिरिक्त अधिकार दिए जाएंगे. इन तीनों अधिकारियों की एक कमेटी बनेगी. कमेटी अपने स्तर पर वित्तीय और अन्य निर्णय लेने में सक्षम होगी. इससे लोगों को इलाज दिलाने और कोविड के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने तीनों अधिकारियों को जिलास्तर पर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन अधिकारियों को अतिरिक्त अधिकार दिए जाने से जिलास्तर पर एंबुलेंस की खरीद, अस्पतालों का भुगतान समेत अन्य छोटे-छोटे उपकरण खरीदने के लिए स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए जा सकेंगे. लैब टेक्नीशियन रखना है तो जिला स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकेगा. डीएम, सीडीओ और सीएमओ की यह कमेटी हर तरह से निर्णय लेने में सक्षम होगी.
मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं. हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर के लिए विशेष अधिकारियों का दल भेजे जाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज समेत अन्य अधिकारी जिलों में गए हैं. उनके जिलों में जाने से फर्क पड़ा है. वहां कार्य में सुधार हुआ है.
यूपी में मौजूदा समय में 29,997 एक्टिव केस
प्रदेश में अब तक 77 हजार 334 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 997 एक्टिव केस हैं. संक्रमित होने के पश्चात पूर्णत: उपचारित होकर 45 हजार 807 लोग घर भेजे जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1530 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है. फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में 3160 मरीजों को रखा गया है. इनके सैंपल की जांच करवाई जा रही है. प्रदेश में कल 87,754 सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 52 हजार 195 एंटीजन टेस्ट से, बाकी जांच आरटी पीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से किए गए हैं. अब तक प्रदेश में 21 लाख 20 हजार 843 टेस्ट किए गए हैं. जिलों के द्वारा बीते मंगलवार को 35 हजार 163 सैम्पल भेजे गए थे. अब तक सात करोड़ लोगों को सर्विलांस किया गया है. आरोग्य सेतु एप की निगरानी की जा रही है. जिन लोगों को आरोग्य सेतु एप से एलर्ट जनरेट हुआ है उनमें से पांच लाख आठ हजार 706 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम एवं सीएम हेल्पलाइन से फोन किया गया है. उन्हें सजग किया जा रहा है.
60 की उम्र पार कर चुके सबसे कम संक्रमित
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो लोग संक्रमित हुए हैं उनमें से 70.49% पुरुष हैं. 29.51 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुई हैं. उम्र के हिसाब से देखें तो 0-20 साल की आयु के 14.61 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. 20 से 40 साल वाले 49.38 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष वाले 27.83 प्रतिशत, 60 से ऊपर की उम्र वाले 8.17 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस बीमारी की अभी तक न तो कोई वैक्सीन बनी है, न ही दवा है. कोरोना से सिर्फ बचाव कर आप बच सकते हैं. जरूरी है कि सभी लोग बचाव करें. दो गज की दूरी, मास्क और हाथ धोना न भूलें. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास करें.